Saturday, September 14, 2013

नमो नमोमय हो गया भारत अब नमो कारपोरेट हुआ भारत अब अश्वमेध लेकिन रुका नहीं

नमो नमोमय हो गया भारत अब

नमो कारपोरेट हुआ भारत अब

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं


India Inc welcomes Narendra Modi's nomination as BJP's prime ministerial candidate


पलाश विश्वास


मो कारपोरेट हुआ भारत अब

इंडिया इंक ने रचा यह खेल

जिसे राजनीतिक अंतर्कलह

के तड़के से छुपा रहा मीडिया


कंपनियों के सीईओ समग्र ने

बहुत पहले रचा जनादेश यह

उस मुताबिक बना दिया

देशव्यापी जनमत भी


ताजपोशी के ऐन वक्त

बाजार हुआ सांड़ों के हवाले

उत्पादन के आंकड़े हुए दुरुस्त

मुद्रास्फीति पर भी लगाम


Himanshu Kumar

4 hours ago near Delhi

हाँ मैं तो दोगला हूं , हरामी हूँ कई बाप का हूं , देशद्रोही हूं , मैं ही जलाया गया ईसाईयों के द्वारा , क्योंकि मैंने ही कहा था कि बाइबिल में गलत लिखा है , क्योंकि सच तो यह है कि सूरज पृथ्वी के चारों तरफ नहीं बल्कि पृथ्वी सूरज के चारों तरफ घूमती है . वो मैं ही हूं जो सुल्तानों और बादशाहों द्वारा ईश -निन्दक का फतवा लग कर सूली पर चढवा दिया गया . मैं ही हूं जिसे हर दौर में देशद्रोही , धर्मद्रोही और नास्तिक काफ़िर कहा गया . लेकिन देखो मैं इतिहास के हर पन्ने पर चमक रहा हूं . और तुम जो धार्मिक किताबों को सीने से लगाए तलवार लिये खून बहाते रहे , नफरत की आग फैलाते रहे मर गये और बेनाम रहे . दुनिया को रोशनी विकास और सुकून हम हीं से है .सारे विज्ञानी तर्कशील और क्रांतिकारी हमारी ही परम्परा में हैं .


Milon Nirjhar Mridha via মহাকাল বিয়ন্ড দ্যা টাইম

Khairlanji Massacre of Budhist Dalits by Hindutva Terrorists

kherlanji.blogspot.com

wife surekha, 44, his daughter priyanka, 18, sons, roshan, 23, and sudhir, 21.The fact finding team of vidarbha Jan Andolan Samiti visited on 6th October to village kherlanji to know the details of this barbaric killing and they


नमो नमोमय हो गया भारत अब

नमो कारपोरेट हुआ भारत अब

इंडिया इंक ने रचा यह खेल

जिसे राजनीतिक अंतर्कलह

के तड़के से छुपा रहा मीडिया


कंपनियों के सीईओ समग्र ने

बहुत पहले रचा जनादेश यह

उस मुताबिक बना दिया

देशव्यापी जनमत भी


ताजपोशी के ऐन वक्त

बाजार हुआ सांड़ों के हवाले

उत्पादन के आंकड़े हुए दुरुस्त

मुद्रास्फीति पर भी लगाम


विकास का गुजरात माडल

अब कारपोरेट इंडिया का माडल

समाजवादी माडल भी था

कारपोरेट इंडिया का माडल


टाटा अंबानी और सारे घराने

जितने उनके साथ थे कभी उनके साथ

कभी फेंस के इसपार

तो कभी फेंस के उसपार


हम सारे लोग तो तजिंदगी

हनुमान जी का नाल फलांगते रहे

मृत्युंजयमंत्र जाप करते रहे

गोता लगाता रहे बीजमंत्र में


सत्ता का बीजमंत्र लेकिन

अजेय कारपोरेट लाबिइंग है

निरंतर जारी कारपोरेट लाबिइंग

आर्थिक नीतियों की निरंतरता की तरह

अजेय आर्थिक सुधारों की तरह

सबकुछ राडियाटेप है,डाउनलोड हैं


उन्हींके साप्टवेयर से

चलता राजकाज का नेटवर्क सारा

हर दिल में,हर दिमाग में

अब माइक्रोचिप्स है

हार्डडिस्क है कारपोरेट


अखबारों में जो होता है

वह बस सावन का मूसलाधार

चैनलों के गरज के साथ छींटे,बस

मौसम की भविष्यवाणियां झूठी


अब कोई नदी जंगल के

मध्य गुजरती नहीं है

किसी जंगल में अब

कोई अनबंधी नदी है नहीं

डूब के सिवा कोई जनपद नहीं


जो पानी बरसता है

जो पानी बहता है

जो पानी पाताल से आता है

सारा का सारा खून है

अपने स्वजनों का भइयां


गंगा यमुना ब्रह्मपुत्र

नर्मदा कावेरी गोदावरी

तिस्ता तोर्सा काली गोमती

घाघरा टौंस वैतरिणी महानदी

चंबल तलक सारी नदियां

अब रक्तनदियां हैं


सारे के खेत बेदखल

सारे वन बेदखल

सारे गांव विदेश

जनपद जनपद बेदखल


जमीन और आसमान के बीच

जो यह प्रकृति है सारी

बेदखल है कारपोरेट हाथों

यह हमारी दुनिया बेदखल


यह महादेश अब कुछ नहीं

अफ्रीका कोई जंगल है

जैसे मकानमारा

सेरेंगेटी या शबाना


हम लोग लोग नहीं

बीसियों लाख बिल्डर बिस्ट

दो शेरनियां दबे पांव

घात लगाकर कभी भी

कहीं भी कर लें शिकार


भीड़ है हर कहीं,भीड़ तमाशबीन

अपनी हत्या का प्रत्यक्षदर्शी हर कोई

नारा सत्मेव जयते का

गवाह कोई सच बोलताइच नहीं


रोजगार कहीं नहीं है

जैसे बिल्डर बिस्ट को होती

घास की तलाश लगातार

गांवों से बेदखल हम भी

प्रवासी हैं सर्वत्र


हम भी बिल्डर बिस्ट हैं सर्वत्र

सिर्फ अपनी खाल बचाने के जद्दोजहद

में जीते मरते लोग हैं हम

परलोक साधने कर्मकांड में निष्णात

इहलोक की माया,सत्ताप्रपंच में

दृष्टिअंध हम सारे के सारे



कृषि की हत्या के बाद

महानगरों के सिवाय

रोजगार कहीं नहीं हैं

ट्रेनें भर भरकर हर कहीं

घास की खोज में देशभर में

भटकते बिल्डर बिस्ट

हर कहीं जल स्थल नभ में भी

मारे जाते बिल्डर बिस्ट


झुंड के झुंड बिल्डर बिस्ट

अपने साथी की हत्या के

हो जाते तमाशबीन दर्शक


शेरनियां शिकार में व्यस्त

फिलहाल शिकारजो हो रहा है

उसके सिवाय जाहिरा तौर पर

सारे बिल्डर बिस्ट सुरक्षित


क्या मजाल कि किसी बाइसन

का शिकार कर ले कोई शिकारी

और बाकी बाइसन रहे खड़े

सींग मारकर वहीं गिरा देंगे

शिकारी को शिकार बना देंगे


यह देश अमोजन का जंगल है

जैसे कोई,जहां सिर्फ अनाकोंडा हो

अबाध जिनका प्रजनन चप्पे चप्पे में

और हम सब उनका शिकार हो


यह देश मध्यएशिया का युद्धस्थल

जहां समुंदर में फैला हो तेल

हम सब पंख फड़फड़ाये हैं


और सारे के सारे तेलकुओं में

लगी हो आग,तालिबान का राज अबाध

बाकी सारे शुतुरमुर्ग है

रेत में सर गढ़ाये हुए

कि रेत की आंधी से बचेंगे इसीतरह


अर्थशास्त्र का विद्वान होना जरुरी नहीं

सिर्फ अपनी आंखें खुली रखें

धर्मोन्मादी जंग को जरा साफ करें

असमिताओं को रख दें किनारे


पर्यावरण धर्मोन्मादी अगर

न हो तो खतरे में होगा

कारपोरेटराज भी,इसीलिए

रचा गया नकली अर्थसंकट भी


साख गटर बना दी यूपीए की

ताकि नमोगेम हो खुल्ला

खेल फर्रुखाबादी और उसपर

टांक दिया नया गोधरा


गुजरात के बाद बंधु

मुजफ्परनगर इसीलिए

बाबरी विध्वंस की नींव पर

मर्यादा पुरुषोत्तम की

प्राण प्रतिष्ठा हुई नही

तो हुआ क्या भइया


देवलोक तो हिमालय में है

ग्लेशियरों के गर्भ में

पहले लगाये एटम बम सारे


नदियां बांध दी सारी

डूब में शामिल पूरा हिमालय

जलप्रलयभी रच दिया

अब नरमेध यज्ञ उपरांत

केदार में हो गयी पुर्णाहुति


शूद्र हैं नरेंद्र मोदी,खूब हो रहा

प्रचार ब्राह्मण राहुल के मुकाबले

शूद्र थीं प्रतिभा पाटिल भी

कोलइंडिया के बंधक रखकर

राष्ट्रपति भवन से हो गयी विदा

निजी बिजली कंपनियों के बल्ले बल्ले


शूद्र थे राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह भी

सिखों का नरसंहार के मौन साक्षी

सिखों को न्याय अभी मिला नहीं

वे भी धर्मोन्मादी पैदल सेना में

जैसे बाकी सारे समुदाय


शूद्र थे राष्ट्रपति नारायणन

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं

कितने तो मंत्री संत्री हैं

एससीएसटीओबीसीमाइनारिटी

का परचम थामे हिए

कितने सांसद विधायक हैं

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं



आईएएसआईपीएस अफसरान

डाक्टर इंजीनियर वकील तमाम

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं



धर्मोन्मादी राष्ट्रवाद के

सिपाहसालार सारे के सारे

शूद्र हैं यकीनन और

अस्मिताओं के नायक

महानायक,नायिकाएं भी

शूद्र हैं यकीनन और

राजनीति के सारे

महाबलि क्षत्रप भी

शूद्र हैं यकीनन

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं



समीकरण नहीं बदलता

न ओबीसी की गिनती हो रही

न ओबीसी के लिए कोई

बजट और न योजना

सिर्फ मंडल ही उनके हिस्से में

जिस मंडल से निकला

कमंडल का जिन्न भइया

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं



अश्वमेध लेकिन रुका नहीं

और हम सारे कृषिजीवी

बहुसंख्य निनानब्वे फीसद

भारत वासी हो गये शामिल

धर्मोन्मादी पैदल सेनाओं में


पुरखों का जनजागरण

पुरखों का सशक्तिकरण

पुरखों का सारा संघर्ष

भूमि सुधार की मांग

जाति उन्मूलन एजंडा

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं


हरिचांद फूले पेरियार साहू

शिवाजी नारायणस्वामी

और बाबासाहेब की विचारधारा

उनके आंदोलन की विरास

हुआ हाशिया भइया

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं



मनस्मृति कोई धर्मग्रंथ नहीं है

कौटिल्य के अर्थशास्त्र की तरह

विशुद्ध राजनीति मनुस्मृति

विशुद्ध अर्थशास्त्र भी बेजोड़


ट्रिकलिंग इकानामी कोई

केइंस की बपौती है नहीं

न यह एलपीजी ईश्वर

और देवमंडल का

कोई आविस्कार है


यह नंगा समाजवास्तव है

हम सारे के सारे लोग

बूंद बूंद विकास और

बूंद बूंद सशक्तिकरण

के भिखारी हो गये भइया

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं



और हमारे लिए ही सर्वशिक्षा

की जहरीली खिचड़ी है

हमारे लिए ही गरीबी की

मनचाही परिभाषा है

फर्जी आंकड़े सारे हमारे लिए

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं



हमारे आबाध वध के लिए

रोबोटिक बायोमेट्रिक डिटजिटल

स्पेक्ट्रम उपक्रम सारे

उसमें भी धर्म का तड़का

उसमें भी राष्ट्रवाद भड़का

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं


राष्ट्रवादी पताका उनसे छीनो भाई

देशभक्ति के झंडे भी छीन लो

राष्ट्रद्रोह का जो तमगा

उनने हमें पहनाया

उन्हींके गले टांग दो भइया


सत्ता में भागेदारी का सब्जबाग

हरित क्रांति के सिवाय

कुछ भी नहीं है भइया

देहात भारत की हत्या के सिवाय

कुछ भी नहीं है भइया

किसानों की अत्महत्या के सिवाय

कुछ भी नहीं है भइया

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं


आतंक के विरुद्ध युद्ध

का छद्म है साझा यह सब्जबाग

कारपोरेट साम्राज्यवाद का

लाचिंग पैड है यह सब्जबाग

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं


चारा खाने वाले कबसे हुए

हमारे लोग भला

कोयला हजम करने वाले

कौन लगते हैं भला

देश बेचनेवालों से

हमारा क्या रिश्ता भला

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं


रक्षा सौदों का कमीशन खानेवाले

स्पेक्ट्रम लूट में नहाने वाले

हमारे कौन लगते हैं भला

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं


गोधरा मुजफ्फरनगर और जलप्रलय

सुनामियां तमाम एकाकार हैं भइया


मानवता के युद्ध अपराधी

जो भी हो शूद्र या ब्राह्मण

कोई फर्क नहीं पड़ता


बाजार नियंत्रक सांढ़ों से

जितना खतरा है हमें

उतना ही खतरा है भालुओं से


एनीमल प्लानेट के शिकार

को गौर से देखना भइया

सबसे पहले वे ही मारे जाते हैं

जो लड़ने के बजाये भाग खड़े होते हैं


लड़कर मारे जाते हैं जरुर

लेकिन लड़कर जीतते भी हैं

जेब्रा हो या हिरण,मारे जाते हैं सारे


दौड़ हो चाहे कितनी तेज

वधस्थल से भागने के लिए

बुलेट ट्रेन भी नाकाफी है


गैसचैंबर की न खिड़कियां होती हैं

और न दरवाजे होते हैं गैस चैंबर के


विशुद्धता का विशुद्ध देशी रोमांस

नहीं है अर्थ व्यवस्था यह


सत्ता का गलियारा हो या

जनप्रतिनिधित्व या पंचायती राज

या रंग बिरंगे राजनीतिक दल

या सत्तासंघर्ष का कोई अखाड़ा

अर्थव्यवस्था ही निर्णायक है


पहला यह सबक अभी

सीखा नहीं हमने भइया

मीडिया जो हगता मूतता

वही आत्मसात करते हम


रात दिन सातों दिन

चौबीसों घंटे अविराम

जो चल रहा मिथ्या अभियान

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं


अबाध पूंजी प्रवाह

अबाध बेदखली अभियान

अबाध संस्थागत विदेशी निवेश

अबाध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

अश्वमेध लेकिन रुका नहीं


अबाध ग्लोबल खुला बाजार

की तरह अबाध धर्मोन्मादी राष्ट्रवाद

अबाध आत्मघाती नीली क्रांति

अबाध देहव्यापार,मानवतस्करी

अबाध यौन अपराध की तरह


कारपोरेट राज में अबाध है

धर्मोन्माद का कारोबार भी

मीडिया कारपोरेट है तो

ध्यान दे भइया, सोशल

मीडिया भी अब कारपोरेट है


सच कहने पर काली सूची

हर कहीं बन रही है इन दिनों

विचार प्रतिबंधित है

सपने भी प्रतिबंधित हैं


अभिव्यक्ति का जोखिम

अब विशुद्ध अवसरवाद है

क्रांतियां मौकापरस्त हैं

भ्रांतियां राज करतीं सर्वत्र


सर्वत्र मिथकों का मायाजाल

जिसका न कोई इतिहास है

और न कोई भूगोल है


सामाजिक यथार्थ से कट जाना

उतना ही खतरनाक है

जितना सपनों का मर जाना


धूप कड़ी होते न होते

धरनास्थल से भाग

निकलते हैं लोग


सत्याग्रह असत्यहित के

लिए करते हैं लोग


बलात्कारी नाबालिगों के लिए

फांसी की मांग लेकर

मोमबत्ती जुलूस निकालते हैं लोग


नाबालिगों को जो बलात्कारी बना दें

वह कारोबार है अबाध


फांसी की सजा पर जश्न मनाये देश

मानवता के युद्ध अपराधियों को

सत्ता का बागडोर सौंप दें देश


कैसा यह अंधों का देश है भइया

दृष्टि की बात करो तो

सीधे आंख फोड़कर

अंधों में शामिल कर देता है देश


फिर भी न माने तो

राष्ट्रद्रोही घोषित कर देता देश

मुठभेड़ में मार गिराता देश


अलगाव में हो तो हत्या बहुत आसान

गोली मार दो आदेश है

सशस्त्र सैन्यबल रक्षा कवच हैं


फिर है सैन्य राष्ट्र का ताम झाम

रंग बिरंगे सलवा जुड़ुम हैं

रंगबिरंगे अभियान हैं

रंग बिरंगा आपरेशन है


अलगाव के लिए अस्मिताएं अनेक

अगाव के लिए जातिव्यवस्था

अलगाव के लिए रंगभेदी नस्लें अनेक

अलगाव के लिए भूगोल अस्पृश्य


इतिहास के वर्चस्व के लिए

खुला है बाजार यह

बाजार के लिए युद्ध घोषणा

जनगण के खिलाफ


बाजार के लिए धर्मोन्मादी राष्ट्रवाद

धर्मोन्मादी राष्ट्रवाद के हक में

खड़ा बाजार,कारपोरेट राज,

वैश्विक जायनवाद,जायनवादी

शैतानी विश्वव्यवस्था

और बेदखल यह अर्थव्यवस्था


बाजार के लिए विकास के फर्जी आंकड़े

भारत उदय और भारत निर्माण

सामाजिक योजनाएं भी

रोज बदलते कानून सारे

तमाम आधे अधूरे अधिकार

बाजार के लिए ही तो


हम मुकम्मल कारपोरेट राज

की प्रजा हैं भइया


हम मनुस्मृति राज मुकम्मल

में ही जी रहे हैं भइया


जितना जल्दी हो

इस तिलिस्म को तोड़ो भइया


कबतक कबतक फिर कब तक

भूल भूलैय्या में भटकते रहोगे भइया


तोड़दो बंधन सारे,आ जाओ साथ

हाथ से हाथ मिला लो भइया


मंदी के दौरान ब्रिक्स देशों में भारत का अनूठा रेकॉर्ड, बने नए 120 अरबपति

नई दिल्ली. आर्थिक मंदी के बावजूद ब्रिक्स सदस्यों (ब्राजील, रूस, इंडिया और चीन) में शुमार भारत ने एक अनूठा रेकॉर्ड कायम किया है. पिछले एक साल में यहां अरबपतियों की तादाद सबसे ज्यादा बढ़ी है. अब देश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 7,850 हो गई है. एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है.

यह स्टडी उन लोगों पर आधारित है जिनके पास 3 करोड़ डॉलर या इससे ज्यादा नेट वैल्यू की प्रॉपर्टी है. इन अरबपतियों की प्रॉपर्टी में पब्लिक और प्राइवेट कंपनियों के शेयर, घर में निवेश, आर्ट कलेक्शन, एयरक्राफ्ट और नकदी सहित कई ऐसेट्स शामिल हैं. यही नहीं, भारत में दुनियाभर में सबसे ज्यादा 1,250 महिला अरबपति हैं जिनकी जॉइंट प्रॉपर्टी 95 अरब डॉलर है.

प्रॉपर्टी के बारे में ग्लोबल लेवल पर सूचना मुहैया कराने वाली कंपनी वेल्थ-एक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 7,850 अरबपति हैं जिनकी कुल प्रॉपर्टी 935 अरब डॉलर है. वेल्थ-एक्स की रिपोर्ट में कहा गया, जनसंख्या में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी के बावजूद भारत में ब्रिक्स के अन्य देशों के मुकाबले पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा 120 अरबपति बने हैं.

इन अरबपतियों की संपत्ति के आकलन में सार्वजनिक और निजी कंपनियों के शेयर, आवासीय और निवेश संपत्ति, कला संग्रह, विमान, नकदी और अन्य परिसंपत्तियां शामिल हैं. इसके अलावा भारत में विश्व भर में सबसे अधिक 1,250 महिला अरबपति हैं जिनकी संयुक्त संपत्ति 95 अरब डॉलर है. ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.



मुंबई. विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सीधे अब बाजार से सरकारी सिक्योरिटीज खरीद सकेंगे. रुपये को सहारा देने और एफआईआई निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है.

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डेट केटैगरी में विदेशी निवेशकों के लिए नियमों को आसान कर दिया है. इसके पहले तक सेबी सिक्योरिटीज में निवेश के लिए नीलामी का तरीका अपनाता था.

नए नियमों के बाद एफआईआई निवेशकों के लिए गिल्ट्स में निवेश न सिर्फ सस्ता होगा बल्कि डॉलर के इनफ्लो में भी तेजी आएगी. फिलहाल गिल्ट में विदेशी निवेशक 25 अरब डॉलर तक निवेश कर सकते हैं.



पूर्व अनुमान के विपरीत पेट्रोल कुछ सस्ता होने के बजाय महंगा हो गया है। पेट्रोल की मार्केटिंग करने वाली सभी तीनों सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 1.63 रुपए बढ़ा दी है। इसमें वैट की राशि शामिल नहीं है। इसका मतलब यही हुआ कि वैट को शामिल करने के बाद पेट्रोल की मूल्यवृद्धि कहीं ज्यादा बैठेगी। दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 1.96 रुपए बढ़कर अब 76.06 रुपए हो गई है। गत जून महीने से लेकर अब तक पेट्रोल की कीमत में सातवीं बार बढ़ोतरी की गई है। इस छोटी सी अवधि में पेट्रोल कुल मिलाकर 10.80 रुपए महंगा हुआ है जो निश्चित तौर पर बहुत ज्यादा है।


देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गत सप्ताह दो फीसदी से अधिक तेजी रही। जबकि रियल्टी और पूंजीगत वस्तु सेक्टर में आठ फीसदी से अधिक तेजी रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 2.40 फीसदी या 462.70 अंकों की तेजी बनाकर शुक्रवार को 19,732.76 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इसी अवधि में 3.00 फीसदी या 170.20 अंकों की तेजी बनाकर 5,850.60 पर बंद हुआ। गत सप्ताह देश के शेयर बाजारों में सिर्फ चार कारोबारी सत्र संचालित किए गए। सोमवार नौ सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बीएसई और एनएसई में कारोबारी सत्र संचालित नहीं किया गया।

गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। एलएंडटी (10.62 फीसदी), टाटा पावर (10.37 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (7.63 फीसदी), सन फार्मा (6.62 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (6.40 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले पांच शेयरों में रहे विप्रो (2.79 फीसदी), ओएनजीसी (2.21 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.92 फीसदी), टीसीएस (1.88 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (1.51 फीसदी)।

गत सप्ताह बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तीन फीसदी से अधिक तेजी रही। मिडकैप 3.27 फीसदी तेजी के साथ 5,629.15 पर और स्मॉलकैप 3.10 फीसदी तेजी के साथ 5,509.42 पर बंद हुआ। गत सप्ताह बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (8.85 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (8.01 फीसदी), बिजली (5.44 फीसदी), वाहन (5.06 फीसदी) और धातु (3.82 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.69 फीसदी) में गिरावट रही।

गत सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 727.04 अंकों की तेजी के साथ 19,997.10 पर तथा निफ्टी 216.35 अंकों की तेजी के साथ 5,896.75 पर बंद हुआ और बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई।

मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक निर्यात बढ़ने और आयात घटने के कारण अगस्त महीने में देश का व्यापार घाटा घटकर 10.9 अरब डॉलर हो गया, जो जुलाई में 12.27 अरब डॉलर था। देश का निर्यात अगस्त महीने में 12.97 फीसदी बढ़कर 26.13 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात आलोच्य महीने में 0.68 फीसदी गिरावट के साथ 37.05 अरब डॉलर रहा, जिसके कारण व्यापार घाटा 10.92 अरब डॉलर रहा।

केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में जुलाई 2013 में साल-दर-साल आधार पर 2.6 फीसदी वृद्धि रही। मौजूदा कारोबारी साल में अप्रैल-जुलाई अवधि में औद्योगिक उत्पादन में हालांकि एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 0.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।

गुरुवार को ही जारी एक अन्य आंकड़े के मुताबिक उपभोक्ता महंगाई दर अगस्त 2013 में गिरावट के साथ 9.52 फीसदी दर्ज की गई, जो जुलाई महीने में 9.64 फीसदी थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित उपभोक्ता महंगाई दर (अनुमानित) अगस्त में गांव और शहरों के लिए अलग-अलग क्रमश: 8.93 फीसदी और 10.32 फीसदी रही।



वाशिंगटन : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच इस महीने के अंत में व्हाइट हाउस में होने जा रही बैठक मुख्यत: आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होगी।

अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनका मानना है कि यह यात्रा काफी हद तक आर्थिक मुद्दों और इस बात पर केंद्रित होगी कि आर्थिक वृद्धि के लिए अमेरिका और भारत मिलकर क्या कर सकते हैं।

व्हाइट हाउस में ओबामा से मिलने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 27 सितंबर को एक दिन के वाशिंगटन दौरे का कार्यक्रम है और बैठक से संबंधित बिन्दुओं पर काम चल रहा है।

पिछले महीने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के सफल दौरे के प्रति विश्वास व्यक्त किया था।

अमेरिका ने कहा कि ओबामा-मनमोहन की बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता में भारत की भूमिका पर प्रमुखता से चर्चा होगी तथा यह दोनों नेताओं को दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश एवं विकास सहयोग को मजबूत करने की रूपरेखा तय करने का मौका प्रदान करेगी।





India Inc welcomes Narendra Modi's nomination as BJP's prime ministerial candidate

By ET Bureau | 14 Sep, 2013, 06.20AM IST

20 comments |Post a Comment

http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/india-inc-welcomes-narendra-modis-nomination-as-bjps-prime-ministerial-candidate/articleshow/22565194.cms?adcode=100

MUMBAI | NEW DELHI: India Inc welcomed Narendra Modi's nomination as BJP's prime ministerial candidate on the strength of his track record in transforming Gujarat, although some wondered whether it would be possible to replicate the model across the country.


"It's advantage BJP. They have scored a point," said TV Mohandas Pai, chairman, Manipal Global Education.India Inc welcomed Narendra Modi's nomination as BJP's prime ministerial candidate on the strength of his track record in transforming Gujarat.

Editor's Pick

YES Bank Ltd.

BSE

281.15

0.00(0.00%)

Vol: 2307456 shares traded

NSE

281.20

0.00(0.00%)

Vol: 14942916 shares traded

Prices | Financials | Company Info | Reports

ET SPECIAL:

Get latest Dollar price updates on your mobile

Nirmal Jain, chairman of India Infoline, said the development makes the upcoming election more interesting. The positive response to a Modi candidacy had been clearly anticipated in last week's ET Confidence Survey of 100 leading CEOs. Almost three-fourths of those polled said they wanted Modi to be India's next prime minister, reflecting Corporate India's wish for a strong and decisive leader. In contrast,Rahul Gandhi got the backing of just 7%.


The Bharatiya Janata Party (BJP) overruled senior leader LK Advani in naming the Gujarat chief minister as its prime ministerial candidate for the next general election. "It's good news for the country. Modi has done a good job for Gujarat. Hopefully, he will replicate the same in the rest of the country," said Gautam Singhania, CMD of Raymond LtdBSE 3.20 %.


Many top CEOs and industrialists declined comment, but those that did praised the choice.


ICICI BankBSE -1.10 % Chairman KV Kamath lauded the Gujarat development model without going into the politics of the matter. "I would like to look at the economic aspect, without really looking at the political construct," he told ET NOW. "Clearly, the Gujarat model is something that we can be proud of... certainly can be proud of... I can't see why it can't be replicated because other chief ministers are trying to understand and build on it."


Rana Kapoor, founder and managing director of YES BankBSE 0.00 %, said that if the Gujarat model of governance with industrial and economic development sustained over almost a decade-and-ahalf can be migrated to other parts of the country and applied to reforms management, which is the need of the hour, it could augur well for the country.

*

Gujarat's development model has been lauded for consistently delivering high growth and low unemployment. A number of domestic and international companies have poured money into the state's economy, lifting and transforming Modi's profile across the country.


"Gujarat hasn't been this way all this time. Modi has come in and has focused on various fronts, one of the areas he has been very successful is rooting out corruption," said Kiran Mazumdar Shaw, chairperson and founder of BioconBSE -1.55 %. "He had focused on very innovative policies for the state, so I am sure he wants to replicate it at the national level."


Some brokers and market experts were more bullish, saying the markets could get excited by BJP's choice. "Modi may completely change the equation in the forthcoming general election," said CJ George, CEO and managing director of Geojit BNP Paribas Financial ServicesBSE 0.83 %. "Markets will get excited by Narendra Modi's appointment as they see him as a man of vision and action."


Jain of India InfolineBSE 1.43 % said that Modi's elevation has already been factored in by the market and the next trigger could be if he promises a stable government ahead of elections.


  1. *
  2. प्रभात खबर

  3. नरेंद्र मोदी बने 'भाजपा के पीएम'

  4. बीबीसी हिन्दी-18 घंटे पहले

  5. नरेंद्र मोदी को भाजपा ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. बीबीसी हिंदी सेवा आपको इस ख़बर से जुड़े हर पहलू से अवगत करा रहा है. इस विशेष पेशकश में आपके साथ मैं हूँ पंकज प्रियदर्शी और मेरे साथ हैं ...

  6. पीएम इन वेटिंग पद पर मोदी की ताजपोशी

  7. Zee News हिन्दी-6 मिनट पहले

  8. नरेंद्र मोदी : चाय विक्रेता से प्रधानमंत्री पद ...

  9. एनडीटीवी खबर-15 घंटे पहले

  10. सभी 11 समाचार स्रोत »

    *
  11. नवभारत टाइम्स

  12. नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार

  13. बीबीसी हिन्दी-18 घंटे पहले

  14. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की ओर से अगले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में ये फ़ैसला हुआ. इस फ़ैसले के बारे में मीडिया को जानकारी ...

  15. +

  16. और अधिक दिखाएं

  17. *
  18. आईबीएन-7

  19. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने में चार मुश्किलें क्या ...

  20. ABP News-18 घंटे पहले

  21. ये अहमदाबाद नहीं बल्कि दिल्ली है, ये गुजरात नहीं बल्कि भारत है. बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्रमोदी की तूती गुजरात में बोलती है लेकिन देश की राजनीति के बारे में उन्हें सिर्फ एबीसीडी (बीजेपी शासित चार सरकारें) ही मालूम ...

  22. +

  23. और अधिक दिखाएं

  24. *
  25. In.com Hindi

  26. दिल्ली से वापसी पर नरेंद्र मोदी ने वाजपेयी दौर को ...

  27. एनडीटीवी खबर-6 घंटे पहले

  28. अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद नई दिल्ली से लौटने पर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर जबर्दस्त स्वागत के बीच नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल को ...

  29. +

  30. और अधिक दिखाएं

  31. *
  32. नरेंद्र मोदी को मिला कॉर्पोरेट का भी साथ

  33. नवभारत टाइम्स-7 घंटे पहले

  34. नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए आरएसएस ने बीजेपी पर जबर्दस्त दबाव बनाया। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि कॉर्पोरेट जगत ने भी इस काम के लिए बीजेपी पर दबाव बनाया। कॉर्पोरेट जगत ने साफ तौर पर यह भी कह दिया ...

  35. *
  36. नरेंद्र मोदी चोखा माल हैं: मुरली मनोहर जोशी

  37. नवभारत टाइम्स-9 घंटे पहले

  38. नई दिल्ली।। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी की ताजपोशी का पार्टी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी को छोड़कर मुरली मनोहर जोशी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं और ...

  39. *
  40. प्रभात खबर

  41. नरेंद्र मोदी पर वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं ...

  42. एनडीटीवी खबर-5 घंटे पहले

  43. वाशिंगटन: भारत के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भले ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामांकित कर दिया है, लेकिन अमेरिका का कहना है कि मोदी के संदर्भ उसकी वीजा नीति में कोई ...

  44. +

  45. और अधिक दिखाएं

  46. *
  47. Webdunia Hindi

  48. एबीपी न्यूज ब्यूरो

  49. ABP News-4 घंटे पहले

  50. बीजेपी को लगता है कि नरेंद्र मोदी 2014 के चुनाव में बीजेपी की नइया पार लगाएंगे और एनडीए एक बार फिर सत्ता का ... कांग्रेस का इस फैसले से एक बात तो एकदम साफ हो गई है कि कांग्रेस इस बात को अच्छी तरह समझ गई है कि नरेंद्र मोदी के ...

  51. +

  52. और अधिक दिखाएं

  53. *
  54. एमएम जोशी ने कहा-मोदी सबसे 'चोखा' माल

  55. आईबीएन-7-18 घंटे पहले

  56. 2014 के आम चुनाव के लिए नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने के मुद्दे पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने अपनी मुहर लगा दी है। संसदीय बोर्ड की बैठक में मोदी के नाम का औपचारिक ऐलान होने से पहले ही जोशी ने ...

  57. +

  58. और अधिक दिखाएं

  59. कितना सफर तय किया है नरेंद्र मोदी ने

  60. बीबीसी हिन्दी-13-09-2013

  61. हाल के वर्षों में भारत की राजनीति में नरेंद्र मोदी जैसे चंद राजनेता ही नजर आते हैं जिन्होंने जनमत को इतना प्रभावित और ध्रुवीकृत किया है. ये जुमला नरेंद्र मोदी पर बिल्कुल सही बैठता है कि आप उनके पक्ष में हो सकते हैं या धुर ...

  62. *
  63. नरेंद्र मोदी पर नीतीश कुमार का हमला

  64. Webdunia Hindi-1 घंटे पहले

  65. भाजपा द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन पर हमला बोला है। उन्होंने मोदी की नियुक्ति पर कहा कि 'विनाश काले विपरीत बुद्धि'। कभी भाजपा के घटक दल रहे जद ...

  66. मोदी पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा: विनाश काले ...

  67. ABP News-27 मिनट पहले

  68. मोदी पर 'तीर', 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि'

  69. Shri News-26 मिनट पहले

  70. सभी 6 समाचार स्रोत »

  71. अबकी बारी, अ...नहीं नरेंद्र मोदी

  72. नवभारत टाइम्स-6 घंटे पहले

  73. बतौर पीएम उम्मीदवार शुक्रवार को नरेंद्र मोदी की ताजपोशी हाई वोल्टेज ड्रामे से भरपूर रही। बीजेपी के सीनियर ... सूत्रों के मुताबिक, लालकृष्ण आडवाणी ने मोदी की ताजपोशी पर मानने से पहले कई शर्तें रखी थीं। इसमें मोदी द्वारा ...

  74. *
  75. Sahara Samay

  76. क्या नरेंद्र मोदी के लिए भी '13' अंक शुभ साबित होगा?

  77. एनडीटीवी खबर-7 घंटे पहले

  78. नई दिल्ली: 13 अंक अटल बिहारी वाजपेयी के लिए काफी शुभ रहा, लेकिन यह समय ही बताएगा कि क्या यह अंक नरेंद्र मोदी के लिए भी शुभ साबित होगा। उन्हें शुक्रवार 13 सितंबर, 2013 के दिन बीजेपी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है ...

  79. गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार है किसान विरोधी ...

  80. Zee News हिन्दी-6 घंटे पहले

  81. Last Updated: Saturday, September 14, 2013, 09:06. राजकोट : गुजरात की नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि राज्य सरकार की नीतियों के चलते किसान बदहाली की स्थिति में पहुंच गये हैं।

  82. *
  83. नरेंद्र मोदी को पार्टी की कमान सौंपे जाने पर जश्न

  84. Webdunia Hindi-14 घंटे पहले

  85. नई दिल्ली-अहमदाबाद। नरेन्द्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा पर शुक्रवार को गुजरात से दिल्ली समेत पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया।

  86. +

  87. और अधिक दिखाएं

  88. *
  89. विस्फोट

  90. नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस ...

  91. Zee News हिन्दी-17 घंटे पहले

  92. नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर रहने वाली कांग्रेस ने आज उन्हें भाजपा की ओर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर यह कहते हुए उदासीनता दिखायी कि किसी और पार्टी के घटनाक्रम से उसे कोई लेना-देना नहीं।

  93. +

  94. और अधिक दिखाएं

  95. *
  96. प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नरेंद्र मोदी शामिल

  97. मनी कॉंट्रोल-13-09-2013

  98. बीजेपी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि जल्द बीजेपी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगी। बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक चल रही है।

  99. +

  100. और अधिक दिखाएं

  101. नरेंद्र मोदी पीएम पद की उम्मीदवारी की घोषणा के ...

  102. एनडीटीवी खबर-13-09-2013

  103. नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और आज शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में मोदी की उम्मीदवारी का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि बैठक तय समय से आधा घंटा की ...

  104. *
  105. अब क्या होगी नरेंद्र मोदी की रणनीति

  106. मनी कॉंट्रोल-19 घंटे पहले

  107. नरेंद्र मोदी के लिए गठबंधन से बाहर समर्थन जुटाना एक बड़ी चुनौती होगी। इतना ही ... बीजेपी औरनरेंद्र मोदी चुनाव जीतने, नए वोटर जुटाने और नए सहयोगियों को जोड़ने में कितने कामयाब होते हैं, इस पर सीएनबीसी आवाज़ की खास पेशकश।

  108. *
  109. नरेंद्र मोदी बनें पीएम उम्मीदवार, झूमे समर्थक

  110. दैनिक जागरण-8 घंटे पहलेसाझा करें

  111. जागरण संवाददाता, महराजगंज: नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर व्याप्त है। जगह-जगह पटाखे छोड़े गए। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा खुशी का इजहार करते हुए मिठाईयां भी ...




No comments:

Post a Comment