Monday, November 25, 2013

वे किसी भी वक्त संवाद और विचार विमर्श के लिए तैयार नहीं है। न थे।


  • वर्ण वर्चस्व के नस्ली लोकतंत्र में जो होता है,उसे समझने के लिए अब लीजिये, इकानामिक टाइम्स का वह लेख और अंदाजा लगाइये कि हम कितनी गहराई में हैं या सतह पर ही तूफान रच रहे हैं।
    Like ·  · Share · Stop Notifications · Promote
    • Kripal Bisht and Amit Rana like this.
    • Vilas Kharat पलाश बिस्वास यह व्यक्ति से सावधान ,यह दलाल किस्म का व्यक्ति है . वह बी डी.बोरकर के इशारे पर बॉम्बे का बामसेफ यूनिट तोड़ने में शामिल थे .उसका लड़का और वह कुछ साल पहले दलाली के लिए महाराष्ट्र आये थे ,उसके लड़के ने बहुत सारी हरकते कि ,यह लड़का क्रिमिनल प्रवृति का था ,उसे कुछ दिन वह बामसेफ ऑफिस में भी था .पलास बिस्वास बच्चे के काले करतूतो को ढकने का काम किया मगर जब उसे भी बच्चा सरदर्दी हुआ तब उसने स्टीवन बिस्वास नाम के अपने बच्चे को बी डी बोरकर के साथ गुप्त संधान किया ,खास बात बर्वे ने उसे साथ दिया .यही सिद्धार्थ बर्वे कि बीवी उप्पेर caste कि है ,बर्वे और बिस्वास को कोण जनता है ? निजी स्वार्थ के लिए बामसेफ संघटन नहीं है ,त्याग और समर्पण से यह संघटन कि नीव खड़ी है . पलास बिस्वास मूलनिवासी साथियो के वाल पर संघटन के खिलाप भोंक रहे है क्यों कि उनके ब्राम्हण आंकाओंने उने वैसा करने को कहा है ! यह केवल सतर्कता कि जानकारी है इस पर मै ज्यादा लिखूंगा तो कुत्तो को ज्यादा मह्त्व हो जायेगा . 

      Palash Biswas

      Pijush Kanti Gayen

      Shibani Biswas
    • Pradeep Kamble Aise dum hilane wale KUTTOKA ilaj karana ho VILASJI.


मूलनिवासी साथियों,

पहले फर्जी नाम से हम सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करनेवाले अब खुलकर मैदान में आ गये हैं। वे किसी भी वक्त संवाद और विचार विमर्श के लिए तैयार नहीं है। न थे। अब मनगढ़त आरोप लाने की अपनी दक्षता का इजहार कर रहे हैं।उन्होंने अब तक हमारे मुद्दों पर कोई जवाब  दिया ही नहीं है। आज तक ये लोग सवाल करने वाले तमाम लोगों को गद्दार और दलाल साबित करने में दिन रात की गयी फंडिंग का इस्तेमाल करते रहे हैं। आंदोलन का नेतृत्व हम नहीं कर रहे हैं। जो कर रहे हैं, मुद्दों पर संवाद की जवाबदेही भी उनकी है। मेरा बेटा बामसेफ का होलटाइमर रहा है। लेकिन वह एक जिम्मेदार पत्रकार है। वहआंदोलन से किसी तरह संबद्ध नहीं है। उसे मुद्दा  बनाकर असली सवालों को टालते हुए मेरे हर स्टेटस पर गाली गलौज का इस्तेमाल करते हुए बामसेफ मीडिया प्रमुख ने अपनी अनंत विद्वता का ही परिचय दिया है। उनके अनर्गल आरोपों का जवाब देने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि देशभर के कार्यकर्ता उनके फंडे को अच्छी तरह जानते हैं और आरोप गढ़ने और साबित करने की उनकी यही मशीनरी ही अब तक के जनांदोलन की कुल उपलब्धि है।


हर स्टेटस पर एक ही टिप्पणी लगाकर उन्होंने पाठकों का ध्यान हटाने की कोशिश की है। हम बतौर तर्क मान भी लें कि उनके आरोप सही हैं,इससे हमारे सवालों के जवाब कैसे बनते हैं।बामसेफ के उद्देश्य,मिशन,कार्यपद्धति और संगय़नात्मक ढांचा ,बुनियादी मुद्दों से किसी कार्यकर्ता पर लगाये जाने वाले आरोपों के क्या संबंध हो सकते हैं।इससे उनकी दूरदृष्टि का परिचय मिलता है और दुर्भाग्य है कि ऐसे ही काबिल विद्वान लोगों के हातों में आंदोलन की बागडोर है,जो अंबेडकर के परिजनों को नहीं बखशते वे सामान्य कार्यकर्ताओं की कितनी इज्जत करते हैं,आप स्वयं उनकी टिप्फणियों में बांच लें।


2 comments:

  1. चाहे हजारों जातियों को संगठित करना हो या दुनियाँ के मजदूरों को या विभिन्न संघों में छोटे-छोटे मतभेदों में बटे हुवे लोगों को इकट्ठा करने का सवाल हो! बाबा साहब डा. बी.आर.अम्बेडकर व मान्यवर कांसीराम साहब सभी को संगठित देखना चाहते थे, इसी में ही बहुजन समाज/मजदूरों/सर्वहारा/बेरोजगारों/आर्थिक या सामाजिक रूप से सताये गये जनसाधारण लोगों का भला निहित है, जिसके लिये बाबा साहब डा. बी.आर.अम्बेडकर व मान्यवर कांसीराम साहब ने रात और दिन कड़ी मेहनत की थी, श्री पलास जी आप बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं! जब आप अच्छा काम कर रहे हैं तो घबराने की कोई आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है। ये लोग रास्ते के पत्थर हैं, जिनको लांघ कर लक्ष की ओर जाना ही उचित लगता है, बाबा साहब डा. बी.आर.अम्बेडकर व मान्यवर कांसीराम साहब को भी बहुत परेशानियाँ ऐसे लोगों के कारण झेलनी पड़ी थीं, दुनियाँ के मेहनतकश लोगों के नेतृत्व को भी उनकी आजादी की लड़ाई मे ऐसी ही मुसीबतों का सामना करना पड़ा था! घबराने की कोई आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है। ज़य भीम! नमो बुद्धायः!

    ReplyDelete
    Replies
    1. My dear brother!
      I am grateful that our people have begun to speak out.It is very important.Baba Saheb had a political agenda along with caste annihilation.He did everything to ensure constitutional safeguards to all excluded SC,ST,OBC and minority communities.But Ambedkarite ideology is not limited within politics and this is the base where from he could launch the much needed freedom struggle for excluded mute India with a vision for a classless exploitationless castefree society based on social justice and equality.He did always opted for academic logical language skipping the hate campaign.Only DR.BR Amebdkar could address the global problem of racial discrimination and his unprecedented fight was replicated in South Africa where the black people got freedom led by Nelson Mandela. Baba saheb did not get the much needed support from Bahujan Samaj,despite this he succeeded as he could understand Indian reality and had the most essential vision to execute changes. Unfortunately,the vested interests leading Bahujan India lacks the understanding and the vision.We are indulged in intense hate campaign along with infights inherent within so we may not fight either inherent racial inequality or the zionist corporate ethnic cleaning.

      Baba saheb never engaged in fund araising and without any support or resources he contributed most.

      While Gautam Buddha never did use political language at all but he was responsible for the first bloodless revolution.
      We did fail to understand the Ambedkarite ideology andmovement.We failed to opt for Gautam Buddha`s sheel.
      Manyavar Kanshiram established BAMCEF to launch a social cultural empowerment movement under Ambedkarite mission which has been blasted away by vested interests.

      We are trying to collect all broken pieces and have to reformat the programme.It hurts the neo ruling class emerged within us which obstructs chnges whatsoever because this class has nothing to do with the freedom struggle or empowerment of excluded ,untuchable India under repression.

      We are a bunch of activists and accepted the challenge.The bahujan business is quite revengeful to undermine this attempt.

      We need greater support from the fractured bahujan samaj.

      Delete